मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक के खिलाफ भाजपा समर्थकों की दुकानों का बहिष्कार करने की कथित तौर पर अपील करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम को एक वीडियो वायरल होने के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें विधायक नाहिद हसन को अपील करते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि विवादास्पद वीडियो में, हसन लोगों से कह रहे हैं कि वे कैराना में भाजपा समर्थकों द्वारा चलायी जा रही दुकानों का बहिष्कार करें। कुमार ने कहा कि मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है और जांच एएसपी राजेश श्रीवास्तव को सौंप दी गई है।