Charkhi Dadri: अज्ञात वाहन की टक्कर से चरखी दादरी में कारपेंटर की मौत

0
151
अज्ञात वाहन की टक्कर से चरखी दादरी में कारपेंटर की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से चरखी दादरी में कारपेंटर की मौत

Charkhi Dadri (आज समाज) चरखी-दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के कारीमोद गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कारी तोखा गांव निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह बाढ़ड़ा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पातल पहुंचाया। जहां बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव कारी तोखा निवासी मृतक के भतीजे रामपाल जांगड़ा ने बताया कि उसका ताऊ रिछपाल (63) कारपेंटर का काम करता था। सोमवार रात को वह काम से घर लौट रहा था। उसी दौरान कारीमोद गांव के कच्चे रास्ते पर अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह उन्हें पुलिस ने हादसे की सूचना दी। उसके ताऊ को सिविल अस्पताल में लाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाए।