नोएडा। चीन से फैले कोरोना वायरस ने विश्व में कई देशों में दस्तक दे दी है। भारत में भी कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। इस पीड़ित दिल्ली का है और दूसरा तेलंगाना से है। दिल्ली के जिस व्यक्ति में इसकी पुष्टि हुई है, उसने हाल में इटली की यात्रा की थी। दिल्ली में कोरोनावायरस से पीड़ित उसके दोनों बच्चे नोएडा के श्रीराम मिलेनियम स्कूल में पढ़ते हैं। इस विद्यालय को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। वायरस से पीड़ित युवक के बच्चों की जांच भी की गई है, बच्चों में बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं। स्कूल के पांच बच्चों को उनके घरों में आइसोलेट भी किया गया है। नोएडा सीएमओ ने हालांकि बयान दिया है कि चालीस लोगों की जांच की गई है और सभी निगेटिव आए हैं। लेकिन सीएमओ का कहना है कि स्कूल अभी एक-दो दिन बंद रहेगा। इसल दौरान इसे सेनिटाइज किया जाएगा। स्कूल को सेनिटाइज करने की प्रक्रिया में एक से दो दिन का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि एक रूम को सेनिटाइज करने में एक घंटे से अधिक का वक्त लगेगा। मेडिकल टीम ने स्कूल को ट्रिटमेंट के बारे में बता दिया है।
हालांकि इटली से लौटे इस व्यक्ति ने कई लोगों को पार्टी दी थी इसलिए प्रशासन ने तय किया है कि पार्टी में शामिल सभी लोगों की निगरानी की जाएगी। आगरा का एक परिवार इटली से लौटा है। एक ही परिवार के 13 सदस्यों की जांच कराई जा रही है। आगरा के इसी परिवार के साथ दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदार इटली गए थे जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। जिला अस्पताल में इनके जांच के नमूने भेजे गए हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में इन्हें भर्ती करके जांच के नमूने लिए गए हैं। खंदारी क्षेत्र में रहने वाले जूता कारोबारी दो भाइयों के परिवार इटली घूमने गए थे। उनके साथ दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदार भी थे। सभी रविवार को लौटकर आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरते ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई थी। सूत्रों के मुताबिक इनमें से दिल्ली के रिश्तेदार में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। आगरा को खबर की गई।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.