कार्यशाला में विद्यार्थियों को दिए करियर के टिप्स

0
307
Career Tips Given To Students
Career Tips Given To Students

आज समाज डिजिटल, Rohtak News: मातूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में करियर प्लेसमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि गुरप्रीत सिंह रहे। उनका इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. नवनीत अहलावत ने स्वागत किया। कार्यशाला में इंस्टीट्यूट के नौ विद्यार्थियों का एआरएम बैडिड इलेक्ट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड में चयन होने निदेशक डॉ. नवनीत अहलावत ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें : गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से जुड़े हुए कालेज व विद्यार्थी की गुणवत्ता की कसौटी :डॉ तरलोक सिंह बैनीपाल

छात्र-छात्राओं ने किए सवाल-जवाब

मुख्य अतिथि गुरप्रीत सिंह ने संस्थान के विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र देते हुए छात्रों को करियर के विभिन्न क्षेत्रों, आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण, मार्गदर्शन, स्वयं की कमियों को पहचानने, उन्हें दूर करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है, व्यक्ति में आत्मविश्वास हो, तो बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, अगर आत्मविश्वास की कमी हो तो छोटा लक्ष्य भी हासिल नहीं किया जा सकता। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने खूब सवाल-जवाब भी किए।

इस अवसर पर बच्चों को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, इंजी. तेजेंद्र मलिक और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर इंजी. सूरज राणा ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : मनोहर के नेतृत्व में बदल रहा है हरियाणा : सुभाष चन्द्र