Career Counseling Workshop : आईबी (एल) पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन

0
154
Career Counseling Workshop
Aaj Samaj (आज समाज), Career Counseling Workshop, पानीपत : स्थानीय आईबी (एल) पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ वक्ता के रूप में पानीपत की गीता यूनिवर्सिटी की डीन डा. प्रेरणा सुलेजा रही। उन्‍होंने बच्‍चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर शिक्षा और लॉ जैसे मॉर्डन चैलेजिंग करियर के प्रत्येक पहलू से अवगत कराया। वर्कशाप के अध्‍यक्षता स्‍कूल की प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने की तथा संयोजन उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा जी ने किया। वर्कशाप में करियर का चयन कैसे करें तथा कौशल के आधार पर सुरक्षित भविष्य का निर्माण कैसे हो, के विषय में विद्यार्थियो का विस्तार से मार्गदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा ने डॉ प्रेरणा का इस वर्कशाप हेतु बुके देकर धन्यवाद किया।