Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School,पानीपत : सोमवार को तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करियर काउंसलिंग वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें विशेषज्ञ वक्ता के रूप में पानीपत की गीता कॉलेज ऑफ लॉ की डॉयरेक्टर डॉ. प्रेरणा डावर सलूजा पहुंची। इस वर्कशॉप में दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वर्कशॉप में बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को कम करने के लिए टिप्स दिए गए। वर्कशॉप की मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को करियर का चयन कैसे करें, इस विषय पर अपने विचार सांझा किए। डॉ. प्रेरणा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई करते समय अपने टाइम -टेबल पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

विद्यार्थियों ने अपने करियर से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछे

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आज के समय में रोजगार – पूरक शिक्षा का चुनाव करना चाहिए। विद्यार्थियों ने अपने करियर से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछे। मुख्य वक्ता ने बड़े विस्तार से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व विद्यार्थियों को मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने को कहा। उन्होंने लॉ जैसे मॉडर्न विषयों पर बड़े ही शानदार तरीके से अपने विचार विद्यार्थियों से सांझा किए। मैनेजर विक्रम गांधी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षाओं को हमेशा तनाव मुक्त होकर देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें दसवीं कक्षा के बाद से ही अपनी स्ट्रीम का चुनाव अपने भविष्य के करियर को देख कर करना चाहिए। मंच का संचालन फिजिक्स लेक्चरर जय भगवान ने किया। इस अवसर पर विक्टर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।