गगन बावा, गुरदासपुर :
घर घर रोजगार मिशन के तहत डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इश्फाक और एडीसी के नेतृत्व में जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो द्वारा जिले के शिक्षार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम चलाया गया। इस कड़ी के तहत ट्रेड और कॉमर्स विषय को लेकर स्टूडेंट्स की काउंसलिंग करवाई गई।
करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का उद्घाटन एडीसी राहुल ने किया। इस मौके पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराई गई। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी पुरषोत्तम सिंह, प्रवीण कुमार जिला मैनेजर, दर्शन महाजन प्रेसिडेंट ट्रेड यूनियन, प्रबोध ग्रोवर, संदीप कुमार आदि ने ट्रेड और कामर्स सेक्टर संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।