Career Counseling Program Organized At Arya College : आर्य कॉलेज में करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज),Career Counseling Program Organized At Arya College, पानीपत : आर्य कॉलेज की करियर गाइडेस व प्लेसमेंट सैल व संस्थान नवाचार परिषद व सनदी लेखाकार संस्थान, पानीपत शाखा(आई.ए.सी.आई) के संयुक्त तत्वावधान में लेखांकन व वित्त में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम की आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आई.ए.सी.आई, पानीपत शाखा के चेयरमैन, सी.ए मितेश मल्होत्रा, सचिव सी.ए.जगदीश, वाईस चेयरमैन सी.ए. रविन्द्र सिंह, सी.पी.ई. चेयरमेन सीए भूपेन्द्र दीक्षित, ब्रोच ईनचार्ज ममता व आज की स्पीकर व करियर काउंसलर सी.ए. आयुश्री खन्ना, रजनी ब्रेजा, राममेहर व अन्य स्कूलों के अध्यापकों ने शिरकत की। इन सभी का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ आस्था गुप्ता, समन्वयक डॉ रजनी शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनीषा नागपाल व समन्वयक प्रों पंकज चौधरी को बधाई दी।
करियर काउंसलिंग हर एक विद्यार्थी के लिए आज के समय में जरूरी
डॉ गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि करियर काउंसलिंग हर एक विद्यार्थी के लिए आज के समय में जरूरी है। करियर काउंसलिंग एक विद्यार्थी का व्यक्तिगत मार्गदर्शन और उसके करियर में सपोर्ट करती है। यह एक विद्यार्थी को उसके स्किल, रुचि व व्यक्तित्व गुण की पहचान करने व उसके हिसाब से उनके मिशन व लक्ष्य को निर्धारित करने में सहायता करती है। उन्होने कहा कि मैं आशा करता हूं कि विद्यार्थियों को आज के इस सत्र से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। सी.ए.मितेश मल्होत्रा, सी.ए. जगदीश धमीजा, सी.ए. भूपेन्द्र दीक्षित ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपना एक अच्छा करियर बनाना चाहता है। लेकिन विद्यार्थी को यह पता नहीं होता कि वो करियर का चुनाव कैसे करे व उसकी दिशा उसको कैसे मिलेगी। इसी उद्देश्य के साथ आज का यह सत्र आयोजित किया गया।
सही दिशा देने के लिए करियर काउंसलिंग जरूरी
मुख्य वक्ता सी.ए.आयुश्री खन्ना ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार लेखांकन व वित्त में करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि जब वो सी.ए.बनी तो उन्होंने किन-किन कठिनाइयों का सामना किया। उन्होंने बताया सी.ए. में करियर बनाने के लिए मेहनत, लगन के साथ- साथ हम बहुत कुछ सीखते है जैसे- समय प्रबंधन व्यक्तित्व विकास। उन्होने बताया कि सीए समाज में भी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने उदाहरणों द्वारा समझाया। मंच संचालन प्रो पंकज चौधरी, प्रों आस्था गुप्ता, डॉ रजनी शर्मा व डॉ मनीषा नागपाल ने बताया कि करियर काउंसलिंग एक ऐसी सेवा है जो एक बेहतर करियर में नई ऊंचाइयां हासिल करने में मददगार होती है। करियर काउंसलिंग की मदद से करियर में आने वाली समस्याओं व अपने अंदर के कौशल व जज्बे को पहचान कर एक अच्छा करियर बनाने में मदद मिलती है। बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के बाद करियर बनाने के लिए सभी ओर से दबाव बनने शुरु हो जाते है। इसलिए करियर को सही दिशा देने के लिए करियर काउंसलिंग जरूरी हो गई है।
करियर काउंसलिंग प्रोग्राम में 400 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने भाग लिया
इस करियर काउंसलिंग प्रोग्राम में कई स्कूलों के विद्यार्थियों जैसे महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कुल, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदि के 400 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उसके अतिरिक्त कालेज के 150 से अधिक विघार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर रजनी बरेजा, महाराजा अग्रसेन स्कुल व राम मेहर समन्वयक, राजकीय स्कुल मंच संचालन पंकज चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रो आस्था गुप्ता, डॉ सोनिया सोनी, डॉ रजनी शर्मा, डॉ मनीषा नागराज, प्रो पंकज चौधरी, सीए कुनाल कथुरिया, सीए गौरव सतीजा व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया। यह कार्यक्रम पूरे भारत में एक साथ स्कूलों व कॉलेजों में किया गया और गिनीज बुक आफ रिकार्ड्स में इसका नाम दर्ज होगा। स्कूलों के सभी अध्यापक भी वहां उपस्थित रहे। धन्यवाद नोट प्रो आस्था गुप्ता में प्रस्तुत किया।