Career Counseling Camp Organized सांगवान नेहरू युवा केंद्र ने लगाया करियर परामर्श शिविर

0
540
Career Counseling Camp Organized

Career Counseling Camp Organized सांगवान नेहरू युवा केंद्र ने लगाया करियर परामर्श शिविर

संजीव कौशिक,  रोहतक : 

Career Counseling Camp Organized अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र द्वारा करियर मेला, करियर मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर लगाया गया। (Sangwan Nehru Yuva Kendra) इसमें मुख्य वक्ता नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान, कॉलेज के प्राध्यापकों व केंद्र से जुड़े स्टेट अवार्डी नवनीत हुड्डा और राष्ट्रपति अवार्डी हरीश ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान कॉलेज प्रांगण में पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राष्ट्रसेवा से जुड़ें विद्यार्थी 

Career Counseling Camp Organized

शिविर में वक्ता के तौर पर कॉलेज के अंग्रेजी विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ. मुनीष नांदल व डॉ. रामिंद्र हुड्डा रहे। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. जसमेर सिंह ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया। (Career Counseling Camp Organized) कॉलेज प्राचार्य ने विद्यार्थियों को राष्ट्र व समाजसेवा के प्रति हमेशा जिम्मेदारी व सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति जितना ज्यादा राष्ट्र व समाज के कार्यों से जुड़ेगी उतना ही राष्ट्र का विकास बेहतर होगा।

मुख्य वक्ता आशीष सांगवान ने विद्यार्थियों को भारतीय सेनाओं में करियर बनाने के लिए सीडीएस, एनडीए, एसएसबी व अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे यूपीएससी जैसी परीक्षाओं को भी आसानी से पास कर सकते हैं बशर्तें आप लोगों में ज्यादा से ज्यादा समय किताबों में बिताने की क्षमता होनी चाहिए।(Career Counseling Camp Organized)  डॉ. मुनीष नांदल ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा व्यक्तित्व तभी पूर्णतया विकसित हो पाएगा जब हम पढऩे, बोलने, पहनावे व हर प्रकार की बातों में गंभीरता के साथ-साथ उन चीजों को समीक्षात्मक तरीके से देखेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी समय में चाहे सरकारी सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर व्यक्तित्व विकास सबसे जरूरी है।

विद्यार्थियों को बुराईयों से दूर रहने को प्रेरित किया

डॉ. रामिंद्र हुड्डा ने विद्यार्थियों को बुराईयों से दूर रहने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास की रीढ़ हैं युवा पीढ़ी। इसलिए युवाओं को राष्ट्र के विकास के प्रति गंभीर रहना चाहिए। इस दौरान डॉ. शमशेर धनखड़, डॉ. राखी त्यागी, डॉ. जसमेर सिंह, नवनीत हुड्डा ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. रामिंद्र हुड्डा, डॉ. शमशेर धनखड़, डॉ. अजय घनघस, डॉ. प्रदीप बल्हारा, रक्तवीर नवनीत हुड्डा व अजय हड्डा, राष्ट्रपति अवार्डी हरीश, डॉ. रितु कादियान, डॉ. ज्योति, डॉ. राखी त्यागी सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Also Read : सीआरपीएफ कैंप में सभी 40 शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित