आशा वर्करों द्वारा बनाए चिरायु हरियाणा कार्ड में 40 फीसदी योगदान महेंद्रगढ़ जिला की आशा वर्करों का

0
239
Cards issued to 69 percent beneficiaries of the district under Chirayu Yojana
Cards issued to 69 percent beneficiaries of the district under Chirayu Yojana
  • चिरायु योजना के तहत जिला के 69 प्रतिशत लाभार्थियों के कार्ड जारी

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला महेंद्रगढ़ की आशा वर्करों द्वारा किए गए कार्य की उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। दरअसल पूरे हरियाणा में जितने चिरायु हरियाणा कार्ड पूरे प्रदेश की आशा वर्करों द्वारा बनाए गए हैं उसमें 40 फीसदी योगदान केवल महेंद्रगढ़ जिले की आशा वर्करों का है। शेष सभी जिलों का योगदान 60 फीसदी है।

कार्यक्रम के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेश सैनी ने आशा वर्करों को इस कार्य के लिए बधाई दी। इस मौके पर सिविल सर्जन ने सभी आशाओं का उत्साह वर्धन किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई और उनके कार्य की बहुत ही सराहना की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ओवर ऑल चिरायु कार्ड बनाने में भी महेंद्रगढ़ जिला लगातार प्रदेश में नंबर वन पर है।

सीएमओ डॉक्टर धर्मेश सैनी ने बताया कि जिला में लगभग 386 स्थानों पर रविवारों को चिरायु हरियाणा कार्यक्रम के कार्ड वितरित किए गए। उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय कार्यक्रम से लेकर विभिन्न गांवों व शहरों में आज लगभग 15000 लाभार्थियों पीवीसी/पेपर प्रिंटेड कलर व ब्लैक एंड व्हाइट कार्ड वितरित किए गए।

उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में सोशियो इकोनामिक सर्वे 2011 व चिरायु के कुल 388793 लाभार्थी हैं। सोशियो इकोनामिक सर्वे 2011 के तहत 113685 लाभार्थी के कार्ड जनरेट हो चुके हैं। इस मामले में जिला पहले स्थान पर था। इसके अलावा चिरायु योजना के तहत 275108 में से 189545 लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके है। जो की कुल का 69 प्रतिशत है। इसके अलावा आशा ऐप के माध्यम से भी जिला महेंद्रगढ़ चिरायु कार्ड बनाने में सबसे आगे हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस योजना का विस्तारीकरण करके परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को भी शामिल किया है। ऐसे में केवल चिरायु योजना के तहत 275108 लाभ पात्रों के कार्ड बनाए जाने हैं। अब तक केवल चिरायु योजना के तहत 69 प्रतिशत लाभार्थियों के कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

सीएमओ ने बताया कि सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री बड़े स्तर पर चिरायु हरियाणा कार्ड वितरण करेंगे। जिला के शेष बचे 85 हजार लाभार्थियों को कार्ड के लिए पंजीकृत किया जाएगा।

योजना के जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी ने बताया कि चिरायु कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों के पास कई ऑप्शन मौजूद हैं। नागरिक किसी भी तरीके से अपना कार्ड बनवा सकता है।

उन्होंने बताया कि पहला ऑप्शन तो यह है कि सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर यह कार्ड बनाए जा रहे हैं यहां पर लाभार्थी सूची में अपना नाम देखकर मौके पर ही कार्ड बनवा सकता है। उसके लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।

दूसरा ऑप्शन में नागरिक अस्पताल नारनौल तथा उपमंडल नागरिक अस्पताल कनीना व महेंद्रगढ़ में आयुष्मान मित्र का काउंटर लगाया गया है। तीसरा ऑप्शन में सभी आशा वर्कर आशा ऐप के जरिए लाभार्थियों के कार्ड बना रही हैं।

अगर लाभार्थी खुद अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना चिरायु कार्ड जनरेट करना चाहता है तो उसके लिए भी सरकार ने व्यवस्था की है। अगर कोई नागरिक किसी कारणवश सीएससी सेंटर पर नहीं आ पाता है तो वह अपने मोबाइल में पीएम जेएवाई मोबाइल एप डाउनलोड करके खुद भी कार्ड बना सकता है। यहां से कार्ड को डाउनलोड करके साधारण कागज पर प्रिंट करवा सकता है यह कार्ड भी सभी जगह पर मान्य होगा। ऑनलाइन कार्ड जनरेट होने के बाद सभी लाभार्थियों के बाद में प्लास्टिक कार्ड दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें :रामकथा के समापन पर श्री विष्णु भगवान मन्दिर में हुआ हवन

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook