पोप फ्रांसिस के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार कार्डिनल जॉर्ज पेल का निधन, यौन शोषण के आरोप में 404 दिन बिताए थे एकांत कारावास में 

0
322
Cardinal George Pell Death

आज समाज डिजिटल, Cardinal George Pell Death : पोप फ्रांसिस के वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor to Pope Francis) रहे कार्डिनल जॉर्ज पेल का निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे। निधन से पहले कार्डिनल जॉर्ज पेल विवादों में रहे थे। उन्होंने बाल यौन शोषण के आरोप में अपने पैतृक देश ऑस्ट्रेलिया में 404 दिन एकांत कारावास में बिताये थे।

उन पर दो किशोर लड़कों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था। जिसके बाद अदालत में वे दोषी साबित हो गए थे। हालांकि बाद में उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें बरी कर दिया गया था। चर्च के अधिकारियों के मुताबिक कूल्हे की सर्जरी के बाद दिल की गंभीर बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। (cardinal george pell death news)

जानकारी के मुताबिक पेल, पोप के वित्तीय मामलों को देखते थे। वह पोप बेनेडिक्ट 16वें के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पिछले सप्ताह वहां गये थे। मेलबर्न के आर्चबिशप के रूप में पेल की जगह लेने वाले आर्चबिशप पीटर कोमेनसोली ने कहा कि पेल की कूल्हे की सर्जरी के बाद उन्हें हृदय संबंधी समस्या हो गयी थी। सिडनी कैथलिक के आर्चबिशप एंथनी फिशर ने संवाददाताओं से कहा कि पेल का निधन दुखद है। (Financial Advisor to Pope Francis)

2018 में दिया था दोषी करार

बता दें कि 77 वर्षीय पोप फ्रांसिस के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार पेल को दिसंबर 2018 में एक न्यायाधीश ने दोषी करार दिया था। इसके बाद 2019 में उन्हें 6 साल की सजा सुनाई गई थी। दी गई थी। काउंटी कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पीटर कीड ने सजा सुनाते हुए दो बच्चों के शोषण में पेल के अपराध को ‘पीड़ितों पर बिना किसी शर्म और जबरन यौन हमला करना’ करार दिया।  मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पेल ने पीड़ितों के विश्वास को तोड़ा और अपनी शक्ति का इस्तेमाल किया। 

ये भी पढ़ें : अभी तक सिर्फ iPhone 14 में  मिलता है यह फीचर, जल्द मिलेगा सभी एंड्राएड स्मार्टफोन में भी, Qualcomm ने तैयार किया अपना Satellite communication

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook