पठानकोट : श्रीमद्भागवत गीता तथा महारास लीला का कार्ड विमोचन किया गया

0
506

राज चौधरी, पठानकोट :
उदासीन आश्रम में स्याली पठानकोट में आज परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी शरणानंद जी महाराज के सानिध्य में एक बैठक हुई जिसमें कृष्णा मिशन के पदाधिकारियों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष विज ने कार्ड का विमोचन किया । प्रधान विनोद महाजन,चेयरमैन इंदरजीत गुप्ता और महानिदेशक विजय पासी ने बताया कि 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक श्री दुर्गा माता मंदिर सुंदर नगर पठानकोट में विशाल धार्मिक आयोजन होगा जिसमें श्रीमद्भागवत कथा एवं महा रास लीला दिखाई जाएगी । उन्होंने समूह शहर निवासियों को इस धार्मिक कार्यक्रम में आने की अपील की है।