Carbuncle Festival organized At Piet College : कारबंकल में जमकर नाचे, कर्नल एवं कुलपति ने उत्साह बढ़ाया

0
310
Carbuncle Festival organized At Piet College
Carbuncle Festival organized At Piet College
Aaj Samaj (आज समाज),Carbuncle Festival organized At Piet College,पानीपत: प्रत्येक देशवासी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए। राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं है। यह बात कमांडिंग ऑफिसर 12 हरियाणा बटालियन (एनसीसी) कर्नल अनिल यादव ने कही। कर्नल यादव यहां पाइट कॉलेज में आयोजित कारबंकल उत्‍सव में बोल रहे थे। दो दिवसीय उत्सव के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। शाम के सत्र में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.सोमनाथ मुख्य अतिथि रहे। मंच पर संस्कृतियों के रंग बिखरे। भंगड़ा से लेकर पॉप म्यूजिक से छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कर्नल अनिल यादव एवं कुलपति प्रो.सोमनाथ ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। शनिवार को बॉलीवुड गायक विशाल मिश्रा स्‍टार नाइट में अपने गीतों से समां बांधेंगे। आइबीएम अस्पताल की ओर से विजेताओं को उपहार के तौर पर स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड दिए गए।
  • आज आएंगे विशाल मिश्रा, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति को जानना भी आवश्यक

इससे पहले चेयरमैन हरिओम तायल ने कहा कि कारबंकल ऐसा उत्सव है, जिसमें नए छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इस आयोजन के माध्यम से सभी का आपस में परिचय भी होता है। नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए मंच तैयार होता है। सचिव सुरेश तायल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति को जानना भी आवश्यक है। इसके अलावा नव प्रतिभाओं को मंच मुहैया हो, यह प्रयास भी शिक्षण संस्थान को करना चाहिए। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि बच्चों में अनेक प्रतिभाएं छिपी होती हैं। कोई अच्छा गीतकार भी हो सकता है, कोई कविता लिख सकता है। अगर इन बच्चों को अवसर नहीं मिलेगा तो अपनी इस प्रतिभा को खो सकते हैं। वहीं, शाम को फैशन शो का भी आयोजन किया गया। सोलो डांस में बीटेक की ज्योत्सना, पोएट्री में बीए के ओझल, रैपअप में बीकॉम के कार्तिक, भाषण प्रतियोगिता में बीए के ओझल, सोलो सिंगिंग में बीसीए की आरती प्रथम स्थान पर रहीं। बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने भी विजेताओं को पुरस्कृत किया।