Punjab News : 45 करोड़ रुपए की ‘कार्बन क्रेडिट योजना’ की शुरुआत

0
83
45 करोड़ रुपए की 'कार्बन क्रेडिट योजना' की शुरुआत
45 करोड़ रुपए की 'कार्बन क्रेडिट योजना' की शुरुआत
Punjab News (आज समाज)होशियारपुर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें गुरबाणी की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए ताकि राज्य के पर्यावरण को बचाकर इसकी प्राचीन महिमा को बहाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर राज्य सरकार का साथ देना चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि समय की जरूरत के हिसाब से पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है, इसलिए पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन में बदलना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब ‘कार्बन क्रेडिट योजना’ लागू करने वाला देश का पहला राज्य है, ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके और ग्लोबल वार्मिंग पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना टेरी (ऊर्जा और संसाधन संस्थान) की मदद से राज्य में लागू की जा चुकी है और पायलट परियोजना के रूप में राज्य के 3,686 किसानों को चार किस्तों में 45 करोड़ रुपए वितरित किए जाएंगे।

भगवंत सिंह मान ने आज इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में होशियारपुर जिले के 818 किसानों को 1.75 करोड़ रुपए के चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह धनराशि उन किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी जो पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।