गत रात्रि अंबाला कैंट के काली पलटन पुल के पास हुआ हादसा
Ambala News (आज समाज) अंबाला: जिले से गुजर रहे अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गत रात्रि एक कार बेकाबू होकर कैंटर होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छावनी नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शाहबाद निवासी वीरेंद्र कार में अंबाला सिटी निवासी अशोक को छोड़ने के लिए अंबाला सिटी जा रहा था। उनके साथ कार में उनका दोस्त राहुल भी था। जब वो रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे, तो अचानक कोई आवारा पशु आने के कारण कार बेकाबू हो गई। स्पीड ज्यादा होने के कारण कार डिवाइडर से टकराने के बाद लेन में जाकर चल रहे कैंटर के सामने टकरा गई थी।

पुलिस ने कैंटर को लिया कब्जे में

मृतकों की पहचान शाहबाद निवासी 33 वर्षीय वीरेंद्र कुमार उर्फ जोनी व 32 वर्षीय राहुल और अंबाला सिटी के कैथ माजरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने कैंटर को भी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा असीम संभावनाओं का प्रदेश है, देश का सिरमौर : जगदीप धनखड़