Mahendragarh News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत

0
145
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत
Mahendragarh News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत

हादसे में दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव गहली में सगाई का कार्यक्रम था। यह सगाई गांव गहली के रहने वाले आकाश के मौसेरे भाई की थी। जिसमें उसके दोस्त गांव गहली के रहने वाले सुरेंद्र, अमित(30) और रघुनाथपुरा का रहने वाला विजेंद्र भी शामिल होने आए थे।

गत देर रात्रि चारों युवक गांव गहली से किसी काम के लिए गांव धरसू जाने के लिए कार में सवार होकर निकले। जैसे ही वह गांव धरसू के पास पहुंचे तो कार की स्पीड़ अधिक होने के कारण कार चला रहे युवक का कार पर से नियंत्रण खो गया। कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गांव गहली के आकाश और सुरेंद्र की मौत गई। जबकि गहली के अमित और रघुनाथपुरा के विजेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायलों की हालत गंभीर

हादसे का पता चलते ही नारनौल की सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उस वक्त कार पेड़ से टकराई हुई थी। वहीं चारों युवक बुरी हालत में कार के अंदर ही फंसे हुए थे। पुलिस ने तुरंत चारों युवकों को एक-एक कर बाहर निकाला। पुलिस ने जख्मियों को नागरिक अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए।