हादसे में एक छात्र घायल
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: सिरसा से डीएमएलटी का प्रैक्टिकल पेपर देकर भिवानी लौट रहे छात्रों की कार अनियंत्रित होकर फतेहाबाद के भट्टूकलां में सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार भिवानी के गांव भिरान निवासी 22 वर्षीय सचिन, 22 वर्षीय अंकित और हिसार के कनोह निवासी 21 वर्षीय साहिल एक आई20 कार में सवार होकर डीएमएलटी का प्रैक्टिकल पेपर देने के लिए सिरसा आए हुए थे। दोपहर बाद पेपर देकर के सिरसा से निकले और वापस भिवानी जा रहे थे। उनके साथ भट्टू के जांडवाला बागड़ निवासी एक अन्य दोस्त भी सवार हो गया।
दोस्त को छोड़ने गए थे भट्टूकलां
सिरसा से सीधे भिवानी जाने की बजाय भट्टू के लिए निकल पड़े। दोस्त को गांव छोड़ कर तीनों वापस भट्टू आ रहे थे तो रेलवे ओवरब्रिज से पीछे ठुइयां रोड पर कुछ ही दूरी पर आगे गए थे कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार के परखच्चे उड़ गए। जिस कारण तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। लोग मौके पर पहुंचे और कार से मुश्किल से तीनों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां सचिन और अंकित को मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : शंभू बार्डर से आज फिर दिल्ली कूच करेंगे पंजाब के किसान