Hisar News: हिसार में कार-ट्रक की टक्कर, 2 दोस्तों की मौत

0
184
Hisar News: हिसार में कार-ट्रक की टक्कर, 2 दोस्तों की मौत
Hisar News: हिसार में कार-ट्रक की टक्कर, 2 दोस्तों की मौत

गांव हाजमपुर के पास हुआ हादसा
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में गत देर रात ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवक कार में ही फंस गए। बाद में खिड़कियों को तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। हादसा गांव हाजमपुर के पास हुआ। मृतकों की पहचान हांसी के गांव ढाणा खुर्द निवासी 22 वर्षीय मंजीत और सिवानी के गांव घंगाला के 30 वर्षीय नवीन के रूप में हुई।

परिजनों के अनुसार दोनों अच्छे दोस्त थे और पिछले 6 महीने से हांसी में किराए पर एक दुकान लेकर कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को नवीन दुकान का सामान लेकर अपने गांव घघाला लौट रहा था। परिजनों के अनुसार मृतक नवीन खेती बाड़ी का काम करता था और दो बच्चों का पिता था, जिनमें एक बेटा और एक बेटी शामिल है।

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

नवीन के ससुर वीरभान ने बताया कि 2020 में नवीन की शादी हांसी के नजदीकी गांव पुट्ठी मंगल खां में हुई थी। वहीं ढाणा खुर्द निवासी मंजीत दो बहनों का इकलौता भाई था और अविवाहित था। वहीं जांच अधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टि में यह मामला ओवरटेक का लग रहा है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। शवों को हांसी के शव गृह में रखा गया हैं। जिनका आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में पूर्व सीएम हुड्डा का नजदीकी होगा नेता प्रतिपक्ष