आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Car-truck Collision 3 Burnt Alive: पानीपत-रोहतक हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि इससे कार में आग लग गई। इससे कार में सवार तीन लोग जिंदा जल गए। इसमें एक आठ साल का बच्चे सहित दो अन्य लोग थे। यह दर्दनाक हादसा इसराना नई अनाज मंडी के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि यह कार और सवारियां सोनीपत की थी।

कुछ समझने से पहले कार हो गई राख Car-truck Collision 3 Burnt Alive

एचआर10 एसी5675 नंबर की कार पानीपत से गोहाना की तरफ जा रही थी। इसराना अनाज मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अचानक कार में आग लग गई। कार में आग लगते ही इसराना अनाजमंडी और आसपास के लोग बुझाने के दौड़े। लोगों ने शोर मचाया, लेकिन कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया।

Also Read: और गहराएगा बिजली संकट, थर्मल में 7 दिन का स्टाक

Also Read: रतिया: तत्कालीन सचिव, योजना प्रभारी और पार्षदों पर केस दर्ज 

Also Read: हरियाणा में बिजली संकट, ये है वजह

Also Read: महिला एडवोकेट को सिर में गोली मारने की धमकी

Also Read: एटीएम से उड़ाए लाखों रुपये, लगी आग, ऐसे की लूट

Connect With Us : Twitter Facebook