Car Theft Incident: सब्जी मंडी के बाहर खड़ी एक पिकअप गाड़ी चोरी

0
409
सीसीटीवी में गाड़ी चोरी करते नजर आ रहा एक व्यक्ति
सीसीटीवी में गाड़ी चोरी करते नजर आ रहा एक व्यक्ति
  • पिकअप चालक राजस्थान से प्याज लेकर पहली बार महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में बेचने के लिए आया था

Aaj Samaj (आज समाज),Car Theft Incident, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शरह की सब्जी मंडी के बाहर खड़ी एक पिकअप गाड़ी चोरी हो गई है। पिकअप चालक राजस्थान से प्याज लेकर पहली बार महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में बेचने के लिए आया था। सब्जी मंडी में प्याज उतार कर उसने अपनी गाड़ी सब्जी मंडी के बाहर किसी दुकान के पास खड़ी कर दी थी। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर गाड़ी को कुछ ही मिनटों के अंदर चोरी करके ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव बलोदा निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 21 मई को अपने गांव बलोदा से अपनी पिकअप गाड़ी में प्याज लेकर सब्जी मंडी महेंद्रगढ़ में बेचने के लिए सुबह लगभग 4 बजे आया था। उसने प्याज के 20 कट्टे सब्जी मंडी में उतारकर पिकअप गाड़ी सब्जी मंडी के बाहर एक दुकान के पास खड़ी कर दी।

गाड़ी चोरी की वारदात एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद

फिर जब वह मंडी के अंदर काम खत्म करके लगभग 6 बजे बाहर आया तो पिकअप मौके पर नहीं मिला। पिकअप जहां खडी थी, उस दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसकी उसने वीडियो फुटेज निकलवाई। इसमें पिकअप चोरी करते हुए 2 व्यक्ति नजर आ रहे है। एक व्यक्ति कुछ समय पिकअप के पास रुका और फिर लॉक खोल कर पिकअप चोरी करके ले गया।पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पिकअप गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।

5 हजार की प्याज बेचने के चक्कर में 5 लाख की गाड़ी का नुकसान

पिकअप चालक पीड़ित सुरेश कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब 3:50 बजे पर अपनी पिकअप को सब्जी मंडी गेट के बाहर खड़ी करके प्याज का हिसाब करने के लिए सब्जी मंडी के अंदर आ गया। 3.57 बजे पर पिकअप चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि 7 मिनट में ही उसकी पिकअप गाड़ी चोरी हो गई। तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। एक रेकी कर रहा था, दूसरा पिकअप को खोलने की कोशिश कर रहा था और तीसरा निगरानी का रहा था। सुरेश के अनुसार, उसने अपनी पिकअप को अच्छी तरह बाहर से और अंदर हैंडल को लॉक किया था, जिसकी चाबी भी उसके पास थी, लेकिन चोरों के पास शायद कोई मास्टर चाबी थी। उसी के जरिए उन्होंने पिकअप को खोला और स्टार्ट करके ले गए।

उसने ने बताया कि वह दूध का काम करता है। वह पहली बार प्याज के 20 कट्टे बेचने के लिए महेंद्रगढ़ आया था। उसकी 5 हजार की प्याज नहीं बिकी और 5 लाख की गाड़ी चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें :  Bharatiya Prajapati Heroes Organization : 28 मई को गन्नौर में मनाया जाएगा बीपीएचओ का 10वां स्थापना दिवस

यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook