Aaj Samaj (आज समाज),Car Theft Accused Absconding For four Years Arrested,पानीपत : थाना चांदनी बाग पुलिस टीम ने सेक्टर 12 में घर के बाहर से कार चोरी के मामले में 4 साल से फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार को भिवानी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान प्रेम निवासी बड़सी भिवानी के रूप में हुई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर ने बताया कि थाना चांदनी बाग में सेक्टर 12 निवासी अशोक पुत्र राजकुमार ने शिकायत देकर बताया था कि 16 मई 2019 की रात उसने अपनी निशान ट्रेनो कार घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा कार नही मिली। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर तीन युवक कार को चोरी करके ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। कार में उसके वीजा के पेपर व घर व फैटरी की चाबियां भी थी। शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
इंस्पेक्टर कर्मबीर ने बताया कि उक्त वारदात के कुछ दिन बाद ही आरोपी प्रेम निवासी बड़सी चोरी की उक्त कार सहित भिवानी में पकड़ा गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी पवन व सतीश निवासी बीरण भिवानी के साथ मिलकर उक्त कार चोरी करने बारे स्वीकारा था। आरोपी प्रेम भिवानी जेल से बेल पर आने के बाद फरार हो गया था।
थाना चांदनी बाग पुलिस वारदात में शामिल आरोपी पवन को वर्ष 2020 में पंजाब की संगरूर जेल से व आरोपी सतीश को सितम्बर 2023 में गुरूग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेम की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर कर्मबीर ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस ने आरोपी के संभावित ठीकानों पर दंबिश देते हुए आरोपी प्रेम कुमार को शुक्रवार को भिवानी में कोर्ट रोड से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी प्रेम कुमार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक
यह भी पढ़ें : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,