Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह के समय गांव पट्टीकल्याणा के नजदीक सीएनजी पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाते समय अचानक एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जिसके बगल में खड़ी एक अन्य गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने ही पेट्रोल पंप पर भगदड़ मच गई। इस दौरान कार चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर व कुछ अन्य लोगों ने भी भागकर अपनी जान बचाई। जिसकी सूचना दमकल विभाग समालखा व पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद जबकि दूसरी गाड़ी को यंत्रों से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में कर जलकर राख के देर में तब्दील हो गई वहीं अन्य गाड़ी का भी कुछ हिस्सा जल गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्दाना चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल का मुआयना किया। दूसरी और इस घटना में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बारे हल्दाना चौकी इंचार्ज ने बताया कि सोनीपत से चंडीगढ़ जाते समय सीएनजी पेट्रोल पंप पर एक कार गैस डलवाने के लिए खड़ी हुई तो नोजल पंप निकलते ही गाड़ी में आग लग गई देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और पास में खड़ी दूसरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

सोनीपत के कासंडी गांव निवासी अनुराग ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे अपनी कार में सवार होकर चंडीगढ़ जाने के लिए घर से निकला था। करीब सवा 9 बजे पट्टीकल्याणा के पास एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर गाड़ी में गैस भरवा रहा था। तभी अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते गाड़ी में अचानक आग लग गई। गांव चुलकाना निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह भी अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवा रहा था इसी दौरान पास खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। इस बारे सीएनजी पंप पर कार्यरत प्रवीन कुमार ने बताया कि सुबह के समय जब कार में सीएनजी गैस डाल रहा था। गाड़ी के नीचे से पाइप लीक थी। जिससे अचानक कार में आग लग गई और पंप पर भगदड़ मच गई। बाद में चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को वहां से हटाया गया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook