Delhi Crime News : कार सवारों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर फेंका तेजाब, गंभीर

0
72
Delhi Crime News : कार सवारों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर फेंका तेजाब, गंभीर
Delhi Crime News : कार सवारों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर फेंका तेजाब, गंभीर

पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत, मामले की जांच जारी

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। कार सवार दो युवकों ने बवाना में एक मेडिकल स्टोर संचालक के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में मेडिकल स्टोर संचालक का न केवल चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है बल्कि उसकी आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा बराबर बना हुआ है। घायल को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर इस केस की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है।

देर रात दिया वारदात को अंजाम

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, मेडिकल स्टोर संचालक प्रकाश बवाना का रहने वाला है। प्रकाश के परिजनों ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह अपने एक साथी के साथ मेडिकल स्टोर में बैठा था। तभी एक अर्टिगा कार से दो लड़के आए। इनमें से एक लड़का हाथ में तेजाब की बोतल लेकर मेडिकल स्टोर के पास आया। पीड़ित कुछ समझ पाता, इससे पहले कार से निकले युवक ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।

इसके बाद वह तेजी से दोबारा कार में सवार हो गया और वे दोनों मौके से फरार हो गए। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से तुरंत प्रकाश को पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से घायल को सफदरजंग अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में बवाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से कार और आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : बढ़ सकती हैं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस