- ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन डॉक्टर ने अपना नाम, पहचान या घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से साफ मना कर दिया
संजीव कौशिक, रोहतक:
हरियाणा के रोहतक में अज्ञात कार सवारों ने रविवार आधी रात को पीजीआई के दो डॉक्टरों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में कार सवार दोनों डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक हमले की वजह और हमलावरों का कुछ पता नहीं चल सका है।
हमलावर मौके से भाग गए
इधर, देर रात पीजीआई में उपचाराधीन डॉक्टरों से घटना के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इन्कार कर दिया जानकारी के मुताबिक, एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके दो डॉक्टर रविवार रात करीब 1:30 बजे पीजीआई लौट रहे थे। मेडिकल मोड़ से आते समय ओपीडी के पास कार में सवार कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोका लिया। इसके बाद डॉक्टरों से युवकों की कहासुनी हो गई। देखते ही देखते युवकों ने डॉक्टरों पर हमला बोल दिया। उन्हें बुरी तरह पीट दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग और संस्थान के गार्ड वहां पहुंचे और उन्हें हमलावरों से बचाया। मारपीट के बाद कार सवार हमलावर मौके से भाग गए। डॉक्टरों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। यहां देर रात तक इनका इलाज चल रहा था। खबर लिखे जाने तक मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी गई थी। ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन डॉक्टर ने अपना नाम, पहचान या घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से साफ मना कर दिया।
ये भी पढ़ें : 5जी से गांवों का भी होगा कायाकल्प, ‘जियो गऊ समृद्धि’ से लंपी जैसी बीमारियां होंगी बेअसर
ये भी पढ़ें : मोबाईल फोन वापिस लौटाकर डेरा प्रेमी दलशेर इंसा ने दिया ईमानदारी का परिचय
ये भी पढ़ें : मंडी में धान की आवक कम , 25% रहा उठान
ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज