Car-pickup collides face to face, four killed: कार-पिकअप की आमने-सामने टक्कर, चार की मौत

0
344
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र ढांड रोड पर टेरी कॉलेज के नजदीक पिकअप वाहन व कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो जाने से कार में सवार चार महिलाओं की मौत हो गई। जबकि एक मासूम बालिका सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार केयूके के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ड्राइंग टीचर के पद पर कार्यरत ज्योति का विवाह पिछले वर्ष कैथल के रहने वाले अरुण के साथ हुआ था। ज्योति रोजाना कैथल से स्कूल में आया-जाया करती थी। सुबह कैथल से कार में ज्योति अपने पति अरुण, जेठानी सुमन, सास सरोज, ननद सोनिया व 2 वर्ष की पुत्री जेसिका के साथ कुरुक्षेत्र की ओर आ रहे थे। जैसे ही इनकी कार टेरी कॉलेज के नजदीक पहुंची तो सामने से कुरुक्षेत्र की ओर से कैथल की ओर जा रही पिकअप वाहन के साथ आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही जबकि दो महिलाएं मां-बेटी की पीजीआई में मौत हो गई। काल का ग्रास बनी देवरानी ज्योति, जेठानी सुमन, ननद सोनिया व सास सरोज आदि के नाम उजागर हुए हैं। सभी कैथल के रहने वाले हैं। घायलों में सचिन व जेसिका हैं। पुलिस ने इस मामले सचिन की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।