Aaj Samaj (आज समाज), Car-Lorry Collision In Kannur, तिरवनंतपुरम: केरल के कन्नूर में एक कार और लॉरी के बीच टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सोमवार रात को कन्नापुरम इलाके में यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान केएन पद्मकुमार (59), चुरीक्कट्ट सुधाकरन, अजीता (35), कोझुम्मल कृष्णन (65) और नौ वर्षीय आकाश के तौर पर की गई है।
4 लोगों की मौत मौके पर मौत
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात लगभग सवा दस बजे परिवार के पांच सदस्य कार से थालास्सेरी से कासरगोड की तरफ जा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से गैस सिलेंडर लेकर एक लॉरी मंगलूरू से आ रही थी। इस बीच कन्नापुरम इलाके में दोनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ वर्षीय बच्चे को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि परिवार अपने बेटे सौरभ को हॉस्टल में छोड़कर वापस घर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला। लॉरी चालक भी घायल हुआ है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें:
- Pakistani Shri Ram Slogans: इजरायल विरोधी प्रर्दशनों के बीच पाकिस्तानी नागरिक ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे
- Bihar Road Accident News: बिहार के भागलपुर में हादसा, 6 बारातियों की मौत
- PM Modi In Karnataka: मानसिक रूप से अंग्रेजों की गुलामी में ही जी रही थी कांग्रेस, हमने हमेशा देशहित में काम किया
Connect With Us : Twitter Facebook