कैथल रोड पर गांव कंडेला के पास हुआ हादसा
(आज समाज) जींद: जिले के गांव कंडेला से गुजर रहे कैथल पर आज सुबह एक सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई। जबकि युवती की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सिंचाई विभाग में अप्रेंटिस पर लगी हुई थी जयलता
जानकारी के अनुसार, कंडेला गांव की 21 वर्षीय जयलता सिंचाई विभाग में अप्रेंटिस के तौर पर कंप्यूटर आॅपरेटर लगी हुई थी। मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब जयलता अपनी मां कविता के साथ स्कूटी पर सवार होकर जींद के लिए आ रही थी। गांव से निकलते ही पीछे से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों को जींमद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जयलता को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी मां कविता का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : Parliament Day 20: लोकसभा में आज पेश किया जाएगा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक