Rewari News: कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

0
133
कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
Rewari News: कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

बेटे व पत्नी को बाइक पर सवार होकर ससुराल छोड़ने जा रहा था अमित
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि एक महिला के घायल होने होने की सूचना मिली है। घायल महिला को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार रेवाड़ी के गांव जीतपुरा का रहने वाला अमित शनिवार सुबह बाइक पर अपनी पत्नी व डेढ़ साल के मासूम बेटे को ससुराल छोड़ने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अमित हाईवे पर गिर गया और बच्चा मां की गोद से छिटककर हाईवे किनारे नाले में जा गिरा।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान अमित और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे जिगर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रविना के पैर में चोट लगने के कारण उसे भर्ती किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में

परिजनों के अनुसार जीतपुरा निवासी अमित अपने पिता विनोद का इकलौता बेटा था। अमित की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी। उसका एक बेटा भी था जिसका नाम जिगर है। अमित शहर के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत था। अमित और उसके बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। जांच अधिकारी गढ़ी बोलनी में तैनात एएसआई अक्षय के अनुसार शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग जांचेगा रोडवेज के कर्मचारियों का स्वास्थ्य