- कार फ्री डे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को स्वयं मोटर साईकिल पर सवार होकर पहुंचे करनाल एयरपोर्ट,शहर वासियों को दी प्रेरणा
Aaj Samaj (आज समाज), Car Free Day, करनाल,26 सितम्बर, इशिका ठाकुर
मंगलवार को करनाल के लोक निर्माण विभाग से लेकर करनाल हवाई अड्डे तक सड़कें खाली रही। क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनाल एयरपोर्ट पहुंचे। न सुरक्षाकर्मी और न ही दर्जनों गाड़ियों का काफिला उनके साथ चला। मौका था कार फ्री डे का। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ समय पहले मंगलवार को करनाल में कार फ्री डे की घोषणा की थी।जिसके चलते वे मंगलवार को बिना लाव लश्कर के बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने अगले गंतव्य के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ अन्य मोटरसाइकिलों पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी सुभाष चन्द्र, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन तथा सभी सुरक्षा कर्मी भी बिना कार के ही एयरपोर्ट पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में ट्रैफिक को कम करने और भीड भाड को खत्म करने के लिए हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयास कर सकते है। जिनके परिणाम भी समाज में सकारात्मक दिखाई देते है। उन्होंने कहा कि आधुनिक्ता के इस दौड में विकास के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण भी जरूरी है। इसके लिए पेड़-पौधे हमारे बहुत लाभकारी है, यह हमें न केवल छाया व फल देते हैं बल्कि बरसात लाने में भी सहायक होते है। प्रकृति के बिना जीना मुश्किल है, क्योंकि प्रकृति ने हमें अनमोल संसाधन दिये हैं, इन्हें संजोकर रखने की जरूरत है। हमारे जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि कार फ्री ड़े के दिन यदि हम सब साईकिल या मोटर साईकिल पर सवार होकर अपने रोज मर्रा के काम काज को निपटाएगें तो हमें प्रदुषण मुक्त जीवन जीने में सहयोग मिलेगा।
यह भी पढ़े : Aam Aadmi Party Anurag Dhanda : भाजपा ने 9 साल में हरियाणा को लाइनों में लगा दिया : अनुराग ढांडा