खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत

0
764
Car Fell Into Ditch, Mother-Daughter Died
Car Fell Into Ditch, Mother-Daughter Died

आज समाज डिजिटल, किन्नौर:
किन्नौर में एक कार हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई। बेटा घायल है। बेटे को रामपुर अस्पताल रेफर किया है। घटना के बाद बड़ी मुश्किल से खाई से मां बेटी के शव निकाले गए। हादसे के कारणों का पता नहीं लगा है।

गाड़ी में सवार थे तीन लोग

किन्नौर जिला के चौरा गेट के पास एक डस्टर गाड़ी ढांक से नीचे गिर हई। कार में तीन लोग सवार थे, जो कि एक ही परिवार से थे। दुर्घटना की सूचना घटना की सूचना मिलते ही पर पुलिस मौके पहुंची और घायल को रेस्क्यू किया। चालक दीपक (33) पुत्र राकेश गांव कोठी, कल्पा (किन्नौर) ने हादसे के दौरान गाड़ी से छलांग लगा दी। इस वजह से उसकी जान बच गई। लेकिन हादसे में उसकी मां गंगा (60) व बहन नेहा (25) गाड़ी के साथ नीचे खाई में गिर गए। घायल दीपक को रामपुर के ज्यूरी अस्पताल भेजा गया है।

300 मीटर नीचे गिरी गाड़ी

चौरा गेट के पास से यह गाड़ी सड़क से 300 मीटर नीचे जा गिरी थी। नीचे उतरने के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने घटना के काफी समय बाद शवों को मौके से निकाला। घटना के करीब पांच घंटे बाद खाई से शव निकाले गए। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ।

ये भी पढ़ें : प्रोफेसर दलजीत कुमार को राज्य स्तरीय हरियाणा भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया

ये भी पढ़ें : स्काउट्स के छात्रों व इन्चार्ज को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी की ओर से दशहरा उत्सव मनाने के लिए बंगा में श्री हनुमान ध्वजा स्थापित की

ये भी पढ़ें : किसानों के लिए पंजाब सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकराया

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नेपाल बॉर्डर से पकड़ा शूटर दीपक

 Connect With Us: Twitter Facebook