आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समालखा कस्बे में स्थित बुडशाम नहर में रविवार रात करीब 7:45 बजे नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। कार को नहर में गिरता देख राहगीर महिला ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। लोगों ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 कर दी। मौके पर हाइड्रा बुलाई गई है, जिसकी सहायता से कार को पानी में तलाशने का काम किया जाएगा। वहीं, पुलिस कंट्रोल रुम में दी गई सूचना के आधार पर कार में 4 लोग सवार बताए गए हैं।

एक शव बरामद हुआ

सूचना मिलते ही पानीपत सिविल अस्पताल से एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंच गई, जोकि नारायणा पीएचसी पर खड़ी थी। वहीं कुछ ही देर बाद पुलिस की डायल 112 गाड़ी भी मौके पहुंच गई। लोगों के अनुसार सफेद आई-20 गाड़ी थी, जिसमें 2 से 4 लोग सवार थे। रुका हुआ था। स्थानीय लोगों ने नहर में उतरने का प्रयास किया, मगर पानी की ऊंचाई काफी होने की वजह लोग पानी में नहीं टिक पाए और पानी से बाहर आ गए। अभी इन खुलासा नहीं हो पाया कार सवार कहां के रहने वाले थे और कहां से कहां जा रहे थे। गोताखोरों की टीम के पहुँचने के बाद सर्चिंग अभियान शुरू किया, समाचार लिखे जाने तक एक शव बरामद हुआ है।