आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत जिले के गांव बुढ़शाम निवासी युवक की कार, जिसमें चार दोस्त सवार थे, गत रात्रि सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र की खुबडू नहर में गिर गई। आसपास के लोगों ने युवकों का रेसक्यू किया और उनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज खानपुर ले जाने का प्रबंध किया। पीजीआई ले जाते समय पानीपत जिले के गांव बुढ़शाम निवासी मोहित की मौत हो गई। जानकारी मुताबिक पानीपत के गांव बुढ़शाम के नीरज की 10 जून को शादी है और वह इन दिनों अपने संबंध संपर्क में शादी के कार्ड बांटने में लगा हुआ था।
शादी के निमंत्रण बाँटने गए थे युवक
मंगलवार रात को भी नीरज कुमार अपने तीन दोस्तों मोहित, प्रदीप व रोहित के साथ कार में डबरपुर में शादी का निमंत्रण पत्र देने जा रहा थे। रास्ते में गांव सरढ़ाना-आहुलाना के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। चारों युवकों को नहर में डूबता देख कर आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। गाड़ी समेत नहर में गिरे चारों युवकों नीरज, मोहित, प्रदीप और रोहित को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया। चारों की हालत खराब थी। वाहन का प्रबंध करके उनको पीजीआई खानपुर भेजा गया। डाक्टरों ने वहां युवक मोहित को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य युवकों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं