चंबा: बांध में गिरी कार, दो युवक लापता

0
746

आज समाज डिजिटल, चंबा:
जिले में सोमवार अलसुबह एक कार के अनियंत्रित होकर बांध में जा गिरी। हादसे में कार सवार दोनों युवक लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि जैसे ही युवकों ने गाड़ी से चमेरा चरण 3 के खड़ामुख पुल को पार किया तो अचानक कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार बांध में जा गिरी। कार में सवार दो युवकों की पहचान मनोहर (29) पुत्र मुंशीराम गांव चिंगुई, तहसील भरमौर जिला चंबा और गिलो राम (33) पुत्र जासो राम गांव बगद्दू, तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई। उधर हादसे को देखते हुए प्रशासन द्वारा एनएचपीसी को बांध का पानी कम करने के निर्देश दिए गए हैं। बांध के पानी को कम करके रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया जाएगा।