Hisar News: हिसार में संतुलन बिगड़ने से जिंदल पुल से नीचे गिरी कार

0
167
Hisar News: हिसार में संतुलन बिगड़ने से जिंदल पुल से नीचे गिरी कार
Hisar News: हिसार में संतुलन बिगड़ने से जिंदल पुल से नीचे गिरी कार

एयरबैग खुलने ने बची कार सवारों की जान
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर स्थित जिंदल पुल से आज एक चलती कार संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर गई। रफ्तार अधिक होने के कारण कार बिजली के खंभे से जा टकराई। कार के एयरबैग खुलने से कारण एक बड़ा हादसा टल गया। कार सवार युवकों की जान बच गई। अगर समय पर एयरबैगन खलते तो इस हादसे में युवकों की जान भी जा सकती थी। कार 6.5 मीटर की ऊंचाई से गिरी। घटना आज अलसुबह 4 बजे की है। कार के बिजली के खंभों से टकराने के कारण क्षेत्र की लाइट चली गई।

युवकों के हाथ-पैर मे आया फ्रैक्चर

घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार कार शहर से दिल्ली की ओर जा रही थी। जिंदल ओवरब्रिज पर चढ़ते समय अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ओवरब्रिज की दीवार से टकराने के बाद नीचे बिजली के खंभों से जा टकराई। राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि कार के एयर बैग खुलने से दोनों युवकों की जान बच गई, लेकिन इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद उनके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए।

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में शादी समारोह में गोली लगने से लड़की मौत