गांव अंजनथली के पास सौंकड़ा रोड पर हुआ हादसा
Krnal News (आज समाज) करनाल: सोमवार देर शाम करनाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। करनाल के नीलोखेड़ी कस्बे के गांव अंजनथली के पास सौंकड़ा रोड पर बने जोहड़ में अनियंत्रित होकर कार गिर गई। जोहड गहरा होने के चलते कार गिरने के बाद डूबने से कार चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव अंजनथली का रहने वाला 25 वर्षीय रवि अपने 70 वर्षीय पिता सूबे सिंह ओर पड़ोसी 32 वर्षीय नरेश ओर दो बच्चों के साथ शादी समारोह में गया हुआ था। रवि नाम का युवक कार चला रहा था।
शाम के करीब 8:30 बजे जब वह शादी से वापिस आ रहे थे उस समय गांव अंजनथली में ही कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अचानक जोहड़ में जा गिरी। इस हादसे में बाद चीख पुकार मच गई। जब ग्रामीणों को हादसे के बारे में पता लगा तो वह मदद के लिए दौडे़। ग्रामीणों की मदद से जोहड़ में गिरी कार से दोनों बच्चों के साथ-साथ सूबे सिंह ओर नरेश को बाहर निकाला, जिन्हें बेहोशी की हालत में नीलोखेड़ी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। इधर कार चालक रवि ने सीट बैल्ट लगाई हुई थी, जिसके कारण उसे जोहड़ में निकालने में देरी हुई और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। बेहोशी की हालत में निकाले गए एक बच्चे की उम्र 4 से 5 साल तो दूसरे बच्चे की उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है।
गांववासियों द्वारा सूचना मिलने के बाद डायल 112 पुलिस और बुटाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से कार को बाहर निकाला। लेकिन इससे पहले कार चालक रवि की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह हादसा गांव अंजनथली निवासी रवि के घर से 50 मीटर दूरी पर ही हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : 24 घंटे बिजली आने वाले गांवों में ही आते है शादी के प्रस्ताव: मनोहर लाल
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…