Pathankot Crime News : पठानकोट में नहर में गिरी कार, दो की मौत

0
101
पठानकोट में नहर में गिरी कार, दो की मौत
पठानकोट में नहर में गिरी कार, दो की मौत

Pathankot Crime News (आज समाज), पठानकोट : पठानकोट में बुधवार देर रात उस समय बड़ा हादसा हो गया जब पार्टी करके लौट रहे युवकों की कार नहर में गिर गई। जिस समय कार नहर में गिरी उस समय उसमें 6 युवक सवार थे। इन युवकों में से दो की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं जबकि घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक देर रात जन्मदिन की पार्टी करके वापस लौट रहे थे।

काठवाला नहर पुल के पास हुआ हादसा

जब उनकी कार काठवाला नहर पुल के पास पहुंची तो कार चला रहे युवके ने कार से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार नहर में जा गिरी। हादसा रात करीब एक बजे हुआ। जिसमें दो युवक पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई, जबकि चार युवक जैसे तैसे गाड़ी से बाहर निकल आए, लेकिन वह घायल हो गए। हादसे में जिन 2 लोगों की मौत हुई है उनमें से एक युवक की शादी छह महीने पहले ही हुई थी। वह कुछ दिनों बाद विदेश जाने वाला था। कार करीब 30-40 फीट नीचे गिरी है। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुबह क्रेन की मदद से गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया है।