250 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 40 वर्षीय होमगार्ड की मौत

0
433
accident
accident

आज समाज डिजिटल, रिकांगपिओ:
किन्नौर की टापरी उपतहसील के तहत मिरु के पास हिंदुस्तान तिब्बत सड़क मार्ग पर एक कार सड़क से 2500 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार होम गार्ड जवान की मौत हो गई है। पुलिस ने लोगों की सहायता लेकर गहरी खाई से शव को बाहर निकाला। थाना प्रभारी टापरी किरण ने बताया मृत व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय राज भगत पुत्र केदार सुख निवासी रोगी के रूप में हुई है, जो होमगार्ड का जवान था। उन्होंने बताया उक्त होम गार्ड का जवान मीरू से चोलिंग की ओर जा रहा था कि इस दौरान यह सड़क हादसा हुआ। उन्होंने कहा पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है व शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल छोलटू लाया जा रहा है व शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंपा जाएगा।