Jhajjar News: झज्जर में टोल मांगने पर कार चालक ने कर्मचारी को कुचला, मौत

0
84
Jhajjar News: झज्जर में टोल मांगने पर कार चालक ने कर्मचारी को कुचला, मौत
Jhajjar News: झज्जर में टोल मांगने पर कार चालक ने कर्मचारी को कुचला, मौत

बहादुरगढ़ के रोहद टोल प्लाजा की घटना
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: जिले के कस्बे बहादुरगढ़ स्थित रोहद टोल प्लाजा पर शनिवार सुबह एक टोल कर्मचारी को टोल टैक्स मांगने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। टोल कर्मी के टैक्स मांगे जाने से नाराज होकर कार चालक ने उसपर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में टोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। कर्मचारी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौके से फरार हुआ कार चालक

प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार सुबह जब एक बैलेनो कार चालक टोल प्लाजा से बिना टोल चुकाए निकलने की कोशिश कर रहा था, तब वहां तैनात टोल कर्मचारी संजय ने उसे रोककर टोल पर्ची कटवाने के लिए कहा। इस पर कार चालक भड़क गया और संजय से बहस करने लगा। कहासुनी के दौरान उसने संजय को गाली-गलौज की और अचानक गुस्से में आकर उसे अपनी कार से टक्कर मार दी। कार चालक टोल कर्मचारी को कुचलता हुआ फरार हो गया।

घटना से गुस्साएं टोल कर्मियों ने किया हंगामा

टोल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल रोहतक के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद टोल प्लाजा के अन्य कर्मचारी मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा किया। सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। पोस्टमार्टम और गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।

ये भी पढ़ें : NXT Conclave Live Updates: आईटीवी नेटवर्क नेता नहीं नीति सेंट्रिक, नया ट्रेंड सेट किया : पीएम मोदी