Panipat News:पानीपत में कार ने युवक-महिला को कुचला

0
109
पानीपत में कार ने युवक-महिला को कुचला
पानीपत में कार ने युवक-महिला को कुचला

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में तेज रफ्तार कार ने दुकान के बाहर बैठे युवक और बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। युवक और बुजुर्ग शटर में जा घुसे। शटर से टकराने के बाद कार वापस मुड़ गई। इसके बाद 2 युवक कार से उतरकर फरार हो गए। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार दोनों को टक्कर मारती दिख रही है। मेडिकल स्टोर संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह देसराज कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी देवी मंदिर के सामने राधे मेडिकोज के नाम से दुकान है। 30 जून को रविवार होने की वजह उसकी दुकान बंद थी। उसकी दुकान के बाहर भावना चौक निवासी मनोज और नूरवाला की महिला बैठे थे। मनोज रोजाना देवी मंदिर में सांयकाल आरती के दौरान सेवा करने के लिए आता है। रोजाना वह महिला को कुछ समान खाने को भी देता है। मनोज महिला से बैठकर बात कर रहा था।

स्पीड में थी कार

इसी दौरान वहां एक तेज रफ्तार सफेद कार नंबर HR06AM0598 आई। कार की स्पीड करीब 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी। कार ने मनोज और बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। दोनों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। दोनों उसकी दुकान के शटर में जा घुसे। दुकान का शटर भी नीचे से टूट गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते कार में बैठे दोनों युवक नीचे उतर कर फरार हो गए। उसकी दुकान में रखा कम्प्यूटर, फ्रिज और अन्य सामान का नुकसान हो गया। साथ लगती दुकान लक्ष्मी स्वीट्स पर का भी काउंटर टूट गया। जिससे उसका भी सामान बिखर गया और उसका भी नुकसान हुआ है। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत अब ठीक है। कार ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 279, 337 और 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आगमी कार्रवाई जारी है।