Kaithal Accident News: कैथल में नेशनल हाईवे 152 डी पर ट्रक से टकराई कार, तीन युवकों की मौत

0
267
कैथल में नेशनल हाईवे 152 डी पर ट्रक से टकराई कार, तीन युवकों की मौत
कैथल में नेशनल हाईवे 152 डी पर ट्रक से टकराई कार, तीन युवकों की मौत

Kaithal News (आज समाज) कैथल: कैथल में नेशनल हाईवे 152 डी पर शुक्रवार को सुबह करीब 3:00 सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक सतनाली जिला महेंद्रगढ़ के रहने वाले थे। मृतकों में कृष्ण, सुदीप व परविंदर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार तीनों युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर गांव से चंडीगढ़ के लिए जा रहे थे। जब वे गांव करोड़ा के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी सामने जा रहे एक ट्रक के पीछे जा टकराई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पूंडरी पुलिस मौके पर पहुंची व मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।