Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के नारनौल में डिवाइडर से टकराई कार, दो व्यापारियों की

0
172
Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के नारनौल में डिवाइडर से टकराई कार, दो व्यापारियों की
Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के नारनौल में डिवाइडर से टकराई कार, दो व्यापारियों की

सोनीपत से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे नारनौल
Narnaul News (आज समाज) महेंद्रगढ़: एनएच 11 पर आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई। हादसे में तीन ओर लोगों के घायल होने का समाचार है। यह सभी सोनीपत में शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। कार के डिवाइडर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ।

सूचना पर पहुंची पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय के रहने वाले व्यापारी पंकज लखेरा गुरुवार को सोनीपत में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। उनके साथ मोहल्ला चांदुवाडा के रहने वाले व्यापारी अरविंद उर्फ लाला लखेरा भी थे। ये दोनों अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर गए थे, इसलिए इनके साथ पंकज का 17 वर्षीय लड़का लव कुमार उर्फ लकी, एक अन्य युवक प्रवीण (25) और एक बुजुर्ग (अरविंद के ससुर) भी गए थे। जब रात को ये लोग कार्यक्रम से फ्री गए तो रात में ही नारनौल लौट रहे थे।

ड्राइवर को आई नींद की झपकी

आज सुबह करीब तीन बजे जैसे ही गांड़ी मिजार्पुर बाछोद गांव के फ्लाईओवर पर पहुंची तो डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी को पंकज चला रहे थे। उन्हें अचानक से नींद की झपकी लगी, जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई। इस एक्सीडेंट में ड्राइविंग सीट पर बैठे पंकज (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइविंग सीट के ठीक पीछ बैठे अरविंद ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। इसके अलावा गाड़ी में मौजूद लकी, युवक प्रवीण और बुजुर्ग को गंभीर चोटें आईं।

ये भी पढ़ें : Gujarat News: गुजरात पुलिस ने 14 फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किए