Gurugram News: संतुलन बिगड़ने पर डिवाइडर से टकराई कार दो छात्रों की मौत, एक घायल

0
24
संतुलन बिगड़ने पर डिवाइडर से टकराई कार दो छात्रों की मौत, एक घायल
Gurugram Accident News: संतुलन बिगड़ने पर डिवाइडर से टकराई कार दो छात्रों की मौत, एक घायल

कार में सवार होकर कॉलेज जा रहे छात्र
सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा
Gurugram News: (आज समाज) गुरुग्राम: कार में सवार होकर कॉलेज जा रहे तीन छात्रों में से दो की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि तीसरा छात्र घायल हो गया। हादसे में घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका ईलाज चल रहा है। हादसा एलिवेटेड फ्लाईओवर के पास हुआ। हादसे में दो ओर लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दिल्ली के घिटोरनी के नाथूपुर में रहने वाला अक्षित व दक्ष और ध्रुव सोमवार को एक कार में सवार होकर कॉलेज जा रहे थे।

जैसे ही उनकी कार सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर गांव अलीपुर के पास बॉम्बे गोल चक्र पर पहुंची तो उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराई और करीब 12 फुट तक उछल कर पिलर से जा टकराई। इसके बाद कार वहां से गुजर रही एक दूसरी कार व बाइक के ऊपर जा गिरी। गाड़ी की छत फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से से भी टकराई है। लोग दौड़ कर दोनों कारों के पास पहुंचे। छात्रों को संभाला तो अक्षित और दक्ष की मौत हो चुकी थी। हादसे में तीसरा छात्र ध्रुव, दूसरी कार के ड्राइवर मोहित निवासी सोहना और एक बाइक सवार ईश्वर निवासी पलवल गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी का छात्र था अक्षित

अक्षित जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी और दक्ष केआर मंगलम यूनिवर्सिटी का छात्र था। तीसरा घायल स्टूडेंट केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाली रही है। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार और बाइक को हाइड्रा की मदद से एक तरफ किया गया। हादसे के करीब एक घंटे बाद भोंडसी पुलिस ने जाम खुलवा दिया, जिससे आवाजाही फिर से सामान्य हो गई।

यह भी पढ़ें : भाई दूज पर तिलक करवाकर लौट रहे दंपती की कार ट्रक से टकराई, पति-पत्नी व बेटे की मौत