डिवाइडर टकराने के कारण हुआ हादसा
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर में गत दिवस एक दर्दनाक हादसे में एक बैंक की कैशवन के ड्राइवर व गनमैन की मौत हो गई। हादसे में चार लोगों के घायल होने का भी समाचार है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल जगमंदर ने बताया कि वह अपने 5 साथियों के साथ रोहतक से हिसार सेंट्रल बैंक आए थे।
यहां से कैश लेकर वापस रोहतक जा रहे थे। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे आर्मी कैंट के गेट नंबर 4 के दूसरी तरफ से डस्टर गाड़ी डिवाइडर से उछलकर उनकी गाड़ी से टकरा गई। हादसा में ड्राइवर संदीप निवासी गांव बहू जमालपुर और रिटायर्ड फौजी प्रेम निवासी गांव भगवतीपुर रोहतक की मौत हो गई।
वैन में था 67 लाख रुपए कैश
घायलों में कैशियर रोहित निवासी गांव खरखड़ा, कैशियर गोपाल निवासी बहू अकबरपुर और गनमैन जगमंदर निवासी गांव सिंहपुरा शामिल हैं। इसके साथ डस्टर गाड़ी चला रहा हरियाणा पुलिस का जवान अनिल निवासी मिर्चपुर भी घायल हुआ है। जिसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहित ने बताया कि वैन में 67 लाख रुपए कैश था।
ये भी पढ़ें : पंजाब के किसान अपने क्षेत्र में करें आंदोलन: आरती राव