Car Climbs On Devotees, 1 की मौत, कई घायल

0
482

दुर्गा विसर्जन करने जा रहे थे श्रद्धालु
आज समाज डिजिटल, भोपाल:

भोपाल में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर एक युवक ने अचानक कार चढ़ा दी। इसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई बाकि सभी घायलों का उपचार चल रहा है। जाकनारी के अनुसार बजारिया थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में एक युवक ने तेज रफ्तार कार घुसा दी। कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार चालक मौके से हुआ फरार

श्रद्धालु इस अचानक हुए हादसे से घबरा गए और वहां अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कुछ लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो मौके से भागने में कामयाब रहा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

देर रात श्रद्धालुओं के साथ हुई इस घटना से जहां उनमें हताशा थी वहीं पुलिस द्वारा की कार्रवाई के बाद लोगों में गुस्सा आ गया। जिसके बाद उन्होंने आधी रात के बाद जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ।