नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गांव बलाना में जमीनी विवाद के चलते एक महिला को गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी गई । यह विवाद गांव की पंचायत भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर हुआ । इस विवाद में करीब 17-18 लोग शामिल थे। इस दौरान आरोपित व्यक्तियों के पास पिस्टल भी थी। मृतक महिला राजेश देवी का पुलिस ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्मार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के परिजन की शिकायत पर 16 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर शाम तक पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में लगी हुई थी। लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई। मृतका के परिजन प्रवीण पुत्र रामोतार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव बलाना का निवासी है। उसकी पत्नी पिंकी देवी गांव बलाना की पिछली योजना 2016-2021 तक सरपंच रही है। उनके गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसके लिए पचांयत घर में लेबर रूकी हुई है। उनके गांव के अजीत, सुरेश व कैलाश पुत्र मनफूल ने पचांयत घर के साथ पचांयती भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। इस लिए बीती 22 अगस्त को उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने पचांयत घर में जाकर लेबर को भगा दिया। इस बात का पता चलने पर उसकी पत्नी पिंकी मौके पर गई तो उपरोक्त तीनों भाई उसके साथ गाली-गलौच करने लगे और कहा कि पचांयत घर व इसके साथ लगती जमीन कि तरफ वे किसी को देखने भी नहीं देंगे। उस समय तो उनको समझा-बुझाकर झगड़े को समाप्त करवा दिया। मंगलवार को सुबह समय करीब 7.30 बजे कैलाश पुत्र मनफुल उनके घर के सामने आया और उन्हें गालियां देने लगा। उन्होंने उसे गाली देने से मना किया तो वह धमकी दे कर चला गया और करीब दस मिनट बाद दो पिकअप गाड़ियों में लगभग 17-18 लोग अजीत, सुरेश, कैलाश, राजबीर, सोनू, सतबीर, खुशहाल, बबली, धोली, सतू, छोटी, धर्मपाल, रामौतार, सोमबीर, जयदयाल व सुभाष लाठी डंडों से लैस होकर आए । उसके भाई मोनू व राकेश को मारने लगे तो, उसकी चाची राजेश देवी झगड़े को छुडवाने के लिए आई तथा वह जोर-जोर से आवाज लगाने लगी। इसी दौरान कैलाश ने उसकी चाची राजेश देवी को गाड़ी से सीधी टक्कर मार दी। उसके बाद दोबारा से उसकी चाची के ऊपर गाड़ी को चढ़ा दिया। जिससे उसकी चाची की मौके पर हीं मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उक्त लोगों के पास पिस्टल भी थी। उसकी चाची पर गाड़ी चढ़ाने के बाद उक्त लोग गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.