Jind News : जींद में कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, हिमाचल के दो श्रद्धालुओं की मौत

0
262
जींद में कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, हिमाचल के दो श्रद्धालुओं की मौत
Jind News:जींद में कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, हिमाचल के दो श्रद्धालुओं की मौत

घायल तीन लोगों को पीजीआई रोहतक किया रेफर
(आज समाज) जींद: सफीदों नगर के जींद रोड़ पर गांव रत्ताखेड़ा मोड के पास एक कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई। इस घटना में कार में सवार दो श्रद्धालुओं की मौत व एक बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सभी श्रद्धालु गोगामेडी से सफीदों के मकबरा पीर पर दर्शनों के लिए आ रहे थे। राहगीरों ने घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक बच्चे सहित तीन अन्य घायलों की गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। मृत्तकों में से एक व्यक्ति की पहचान भाग सिंह (35) के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य मृत्तक महिला व तीन घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

मकबरा पीर पर दर्शन के लिए आ रहे थे सफीदों

मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ (हिमाचल) के एक परिवार के पांच लोग कार में सवार होकर गोगामेड़ी बागड़ तीर्थयात्रा पर गए थे। वे गोगामेड़ी से दर्शन करके सफीदों के मकबरा पीर पर दर्शनों के लिए आ रहे थे कि सफीदों के नजदीक गांव रत्ताखेड़ा के पास उनकी कार की टक्कर लोहे के सरियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ हो गई। टक्कर लगते ही कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी तादा में लोग व राहगीर एकत्रित हो गए। सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर डाक्टरों ने भाग सिंह सहित एक अन्य महिला को मृत्त घोषित कर दिया और 3 अन्य घायलों को गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : JK Elections: पहले चरण की वोटिंग शुरू, आज 24 पर सीटों पर होगा मतदान