कार और बाइक की भिड़ंत, 3 की मौत

0
492
Car and bike collision, 3 killed
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में शनिवार की देर रात एक कार और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई साथ ही दो अन्य घायल हो गए। रविवार को इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार में सवार एक ही परिवार के सभी सात सदस्यों को पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ज्योति (17) और उसकी बहन भारती (19) के रूप में की गई है।

दुर्घटना के बाद कार में सवार सात लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीसरे मृतक ने जोमाटो की शर्ट पहनी थी और उसकी पहचान होना बाकी है।  पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने बताया कि शनिवार की रात लगभग एक बजे शकूरपुर पुलिस थाने को सूचना प्राप्त हुई थी कि विकास मार्ग पर एक कार और एक बाइक में टक्कर हो गई है। पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त थी और एक कार पलटी हुई थी।  उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मोटरसाइकिल सवार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ

यह भी पढ़ें  शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s

Connect With Us: Twitter Facebook