Karnal News: करनाल में कार और बाइक की भिड़ंत, मां की मौत, बेटा गंभीर

0
270
करनाल में कार और बाइक की भिड़ंत, मां की मौत, बेटा गंभीर
करनाल में कार और बाइक की भिड़ंत, मां की मौत, बेटा गंभीर

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा में करनाल के निसिंग बस अड्डे के नजदीक एक कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला अपने बेटे के साथ अपने मायके जा रही थी। आनन फानन में घायल को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां से युवक को चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे करनाल के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गांव जलमाना निवासी महिंद्रो देवी अपने बेटे मोहन के साथ अपने मायके जा रही थी। जैसे ही वह निसिंग में बस अड्डे पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिरी और उसका सिर सड़क पर लगा। बाइक चला रहा मोहन भी बाइक सहित सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने दोनों घायलों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर महिंद्रा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं मोहन को चंडीगढ़ रेफर दिया, परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल में ले गए। मृतका के बेटे सोहन लाल ने बताया कि कार चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। गाडी वाले ने शायद ड्रिंक कर रखी थी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। जिसके बाद डायल-112 मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।