कुरूक्षेत्र, 19अप्रैल, इशिका ठाकुर :
दिल्ली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरुक्षेत्र के गांव शरीफगढ़ के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया , जिसमें चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एक कार पुलिया से टकरा गई और इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी

Car Accident

जांच अधिकारी रिच पाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया इसमें कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और हादशा इतना खतरनाक था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक युवकों की पहचान 25 वर्षीय नीरज जो पानीपत का रहने वाला था वही दूसरा युवक 27 वर्षीय सोहन करनाल का रहने वाला था। इनके गाड़ी से चंडीगढ़ हाईवे पर बने टोल टैक्स की एक पर्ची भी बरामद हुई है। जिसे इन्होंने सुबह करीब 6:30 बजे क्रॉस किया था। दोनों मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें : Lemon Turmeric Benefits: इन दो चीजों को रोजाना डाइट में शामिल करने से बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

यह भी पढ़ें : मृतकों के परिजनों को 8 लाख, घायलों को 1 लाख रुपये दी जाएगी सहायता, राइस मिल के मालिक तथा उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं  हो रही परेशान

Connect With Us: Twitter Facebook