आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Captain Shiva Chauhan): देश की बेटी कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट में सेना के हवाले से बताया गया कि फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान ने कठिन प्रशिक्षण पूरा करके यह कामयाबी हासिल की है। कॉर्प्स के अनुसार कैप्टन शिवा चौहान को कुमार पोस्ट में आपरेशनल रूप से तैनाती मिली है और इस तरह वह विश्व के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।
ये भी पढ़ें : Supreme Court Verdict: जनप्रतिनिधियों के बोलने की आजादी पर नहीं बैन की जरूरत
आठ दिव्यांगों की टीम लहरा चुकी है परचम
भारत और पाकिस्तान ने जंग के मैदान सियाचिन ग्लेशियर में 1984 के बाद से रुक-रुक कर लड़ाई लड़ी है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच सियाचिन ग्लेशियर में कई बार टकराव भी देखने को मिला है। बता दें कि सितंबर 2021 में कुमार पोस्ट पर आठ दिव्यांगों की एक टीम ने भी पहुंचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। सियाचिन ग्लेशियर में 15632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है।
ये भी पढ़ें : विदेश मंत्री एस. जयशंकर का विएना से चीन व पाकिस्तान पर जोरदार हमला
आज भी सिहर उठते हैं चीनी सैनिक
फायर का अर्थ है आग और फ्यूरी का अर्थ है प्रचंड। बता दें कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा की जिम्मेदारी लेह स्थित सेना की 14वीं कोर पर है। भारतीय सेना की इसी कोर को फायर एंड फ्यूरी के नाम से भी जानते हैं। करीब ढाई साल पहले गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत देकर भी चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ाने वाली इस कोर का नाम खूब चर्चा में आया था। इसी कारण आज भी इस कोर के कहर से चीनी सैनिक सिहर उठते हैं। इस कोर के नाम से ही इसके जवानों की वीरता व शौर्य की झलक मिलती है।
ये भी पढ़ें : Russian Film ‘The Challenge’: धरती पर शूटिंग पूरी करने के बजाय स्पेस में शूट पूरा कर रचा इतिहास, ट्रेलर रिलीज
Connect With Us: Twitter Facebook